इस्लामाबाद, 23 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ 4 जुलाई को भारत की अध्यक्षता में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में वर्चुअली शामिल होंगे।
द न्यूज ने विदेश कार्यालय के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा कि हमें शंघाई सहयोग संगठन के राष्ट्राध्यक्षों की 4 जुलाई को होने वाली बैठक के लिए भारतीय प्रधानमंत्री से आधिकारिक निमंत्रण मिला है।
उन्होंने कहा, शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया जाएगा। हम आने वाले दिनों में अपनी भागीदारी के संबंध में एक घोषणा करेंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में, ऐसे कई कार्यक्रम आयोजित किए गए है। ऐसे में 4 जुलाई को एससीओ परिषद के राष्ट्राध्यक्षों का शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया है। जो वर्चुअल तरीके से होगा।
सितंबर 2022 को एससीओ शिखर सम्मेलन समरकंद के उज्बेक में आयोजित किया गया था। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन सहित समूह के सभी शीर्ष नेताओं ने अपनी भागीदारी दी थी। भारत ने समरकंद शिखर सम्मेलन में ही एससीओ की अध्यक्षता ग्रहण की थी।
मंत्रालय ने कहा है कि एससीओ के सभी सदस्य देश – चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान को शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
–आईएएनएस
एमकेएस/एसकेपी