श्रीनगर, 23 जून (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के मच्छल सेक्टर में पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए चार आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया है।
सेना ने शुक्रवार को कहा कि आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
22/23 जून की मध्यरात्रि के दौरान, भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने मच्छल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास काला जंगल के सामान्य क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि का पता लगाया। रात के दौरान घात लगाकर आतंकवादी गतिविधि पर नजर रखी गई। सुबह करीब 04.30 बजे चार आतंकियों को पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पार करते हुए देखा गया।
सेना के एक बयान में कहा गया, एंबुश पार्टियों द्वारा प्रभावी सीमा में आने पर मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया। हालांकि, सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से नौ एके सीरीज राइफलें, तीन पिस्तौल, चार ग्रेनेड, 288 एके और पिस्तौल राउंड, 55 संदिग्ध नार्को पैकेट व अन्य भारी मात्रा में युद्ध जैसे सामान बरामद किए गए।
–आईएएनएस
एफजेड