ह्यूस्टन, 5 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिका के टेक्सास प्रांत के डाउनटाउन फोर्ट वर्थ में गोलीबारी में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फोर्ट वर्थ पुलिस विभाग ने मंगलवार को एक बयान में कहा, पीड़ितों में 10 वयस्क और एक किशोर था।
पुलिस ने बताया कि अधिकारी सोमवार आधी रात से ठीक पहले “कोमोफेस्ट” नामक वार्षिक सामुदायिक सभा के दौरान गोलीबारी की रिपोर्ट मिलने पर जब घटना स्थल पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि पार्किंग में कई लोगों को गोली लगी है।
फोर्ट वर्थ पुलिस विभाग के प्रवक्ता कैप्टन शॉन मरे ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “बहुत से लोग गोलियों की आवाज के बाद वहां से भागने की कोशिश कर रहे थे, इसलिए अधिकारियों के लिए इलाके में जल्दी से नेविगेट करना मुश्किल था।”
एक व्यक्ति को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया और दो अन्य को बाद में मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने कहा कि कम से कम आठ अन्य लोग घायल हो गए हैं। उनका क्षेत्रीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उनकी स्थिति तत्काल स्पष्ट नहीं थीं।
मंगलवार सुबह तक, गोलीबारी के संबंध में किसी भी संदिग्ध की पहचान नहीं हो पाई थी और कोई भी संभावित मकसद स्पष्ट नहीं था।
–आईएएनएस
एकेजे