बीजिंग, 5 जुलाई (आईएएनएस)। पहला चीन अंतर्राष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखला संवर्धन मेला 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक पेइचिंग में आयोजित होगा। मेले की प्रचार सभा 4 जुलाई को हुई। संबंधित अधिकारी ने कहा कि अब तक करीब 200 चीनी और विदेशी कंपनियों ने मेले में हिस्सा लेने की पुष्टि की है।
चीन अंतर्राष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखला संवर्धन मेले का विषय है- दुनिया से जुड़ें और भविष्य का समान निर्माण करें। आजकल मेले का प्रचार जारी है। विभिन्न देशों के उद्यम मेले के इंतजार में हैं। कई देश मेले के लिए उच्च स्तरीय क्रय समूह भेजेंगे।
प्रचार सभा में जापान के 70 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। दोनों पक्षों ने आर्थिक व व्यापारिक सहयोग और मेले के आयोजन आदि मुद्दों पर गहन रूप से चर्चा की और सहयोग ज्ञापन संपन्न किया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस