ब्यूनस आयर्स, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। अर्जेंटीना फुटबॉल के प्रमुख क्लाउडियो तापिया ने कहा है कि उन्हें विश्वास है कि लियोनेल स्कालोनी राष्ट्रीय टीम के मैनेजर बने रहेंगे। स्कालोनी के मार्गदर्शन में अर्जेंटीना ने कतर में आयोजित विश्व कप जीता था।
स्कालोनी का अनुबंध 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है लेकिन अर्जेंटीना फुटबॉल संघ 44 वर्षीय स्कालोनी को चार साल के लिए और चाहता है।
तापिया ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, मुझे पूरा यकीन है कि वह अर्जेंटीना टीम के प्रमुख कोच बने रहेंगे। वह इस समय यात्रा कर रहे हैं लेकिन जैसे ही वह वापस आते हैं हम इस पर अपनी मोहर लगा देंगे।
स्कालोनी ने 2018 के विश्व कप के बाद जॉर्ज संपोली को बर्खास्त किये जाने पर अंतरिम आधार पर पदभार संभाला था। उन्होंने पिछले 18 महीनों में अर्जेंटीना को कोपा अमेरिका और विश्व कप के खिताब दिलाये।
स्कालोनी ने विश्व कप के बाद अपनी योजनाओं का खुलासा नहीं किया है। हालांकि उन्होंने टीम के करिश्माई कप्तान लियोनेल मैसी से राष्ट्रीय टीम से इस्तीफा देने के बारे में अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए पूछा था। 35 वर्षीय मैसी ने संकेत दिया था कि वह 2024 में अगले कोपा अमेरिका तक खेलना जारी रखना चाहते हैं।
–आईएएनएस
आरआर