नई दिल्ली, 9 जुलाई (आईएएनएस)। कथित ठग सुकेश चन्द्रशेखर ने उपराज्यपाल को एक ताजा पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि उनके वकील अनंत मलिक को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने धमकी दी है, और साथ ही पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन की पत्नी ने उनकी मां को धमकाया है।
ठग सुकेश चन्द्रशेखर ने उपराज्यपाल को लिखे पत्र में यह कहा है कि उनके वकील अनंत मलिक को एक जुलाई को धमकी भरी काॅॅल आई थी। सुकेश का दावा है कि उनके वकील के पास कॉल की रिकॉर्डिंग है।
फोन करने वाले ने मलिक को धमकी दी कि वह चंद्रशेखर पर आम आदमी पार्टी (आप) नेताओं के खिलाफ दिए गए सभी बयान वापस लेने के लिए दबाव डालें।
पत्र में कहा गया है, ”मैं तत्काल आपके ध्यान में लाना चाहता हूं कि एक जुलाई को मेरे वकील अनंत मलिक को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगी सत्येन्द्र जैन का सहयोगी होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति से धमकी भरा फोन आया। फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि अगर मैंने आप नेताओं और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपने बयान और शिकायतें वापस नहीं लीं तो मुझे जेल के खाने में जहर दे दिया जाएगा।”
पत्र में चन्द्रशेखर ने आगे आरोप लगाया कि उनकी मां को सत्येन्द्र जैन की पत्नी पूनम जैन से भी कई धमकी भरे फोन आए।
फ़ोन कॉल के अलावा चन्द्रशेखर का दावा है कि मंडोली जेल के अधिकारियों ने उन्हें केजरीवाल के खिलाफन बोलने की धमकी भी दी।
पत्र में कहा गया है कि ”यह मेरे और मेरी पत्नी के लिए पूरी तरह से असुरक्षित है, क्योंकि मैं केजरीवाल और कैलाश गहलोत के खिलाफ गवाही दे रहा हूं।
–आईएएनएस
एमकेएस/एसकेपी