बीजिंग, 9 जुलाई (आईएएनएस)। दक्षिण अफ़्रीकी विदेश मंत्रालय के उप महानिदेशक और दक्षिण अफ़्रीका में ब्रिक्स मामलों के समन्वयक अनिल सूकलाल ने हाल ही में कहा कि दक्षिण अफ़्रीका ने सभी अफ़्रीकी राष्ट्राध्यक्षों को जोहान्सबर्ग में होने वाली ब्रिक्स नेताओं की 15वीं बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।
सूकलाल ने 6 जुलाई को कहा कि ब्रिक्स के वर्तमान अध्यक्ष देश के नाते अफ्रीका पर ध्यान केंद्रित करना दक्षिण अफ्रीका की कार्य प्राथमिकताओं का हिस्सा है। शिखर सम्मेलन में इस बात पर चर्चा होगी कि ब्रिक्स देशों और अफ्रीकी देशों के बीच सहयोग को कैसे बढ़ावा दिया जाए, ताकि अफ्रीकी महाद्वीप के विकास और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा दिया जा सके।
सूकलाल ने यह भी कहा कि अफ्रीकी राष्ट्राध्यक्षों के अलावा, अफ्रीकी संघ सहित क्षेत्रीय संगठनों के नेताओं और व्यापारिक नेताओं को भी शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया जाएगा।
(साभार,चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एसकेपी