भोपाल,11 जुलाई (आईएएनएस)। भाजपा के रणनीतिकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार की देर शाम को भोपाल आ रहे है। गृहमंत्री लगभग चार घंटे पार्टी कार्यालय में रहने वाले हैंं। इस दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन होने की संभावना है।
भाजपा कार्यालय से आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री शाह बीएसएफ के विमान से शाम 7.15 बजे भोपाल विमानतल पहुंचेंगे। शाम 7.35 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक में शामिल होंगे। शाह रात्रि 11.45 बजे भोपाल विमानतल पहुंचकर नई दिल्ली रवाना होंगे। उनके साथ पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी व केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव एवं प्रदेश के चुनाव सह प्रभारी व केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव रहेंगे। भाजपा की चुनाव से पहले केंद्रीय नेतृत्व के साथ पहली आधिकारिक बैठक है, जो भोपाल में होने जा रही है।
यह बैठक राज्य में चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति के बाद हो रही है। इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के अलावा संगठन के तमाम पदाधिकारी और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते के हिस्सा लेने की संभावना है।
ज्ञात हो कि राज्य में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है और जो भी सर्वे सामने आ रहे हैंं, वे भाजपा की चिंता बढ़ाने वाले है, लिहाजा राष्टीय नेतृत्व की राज्य पर पैनी नजर है और लगातार जमीनी हालात की समीक्षा का दौर जारी है। मंगलवार की बैठक को राज्य के लिहाज से अहम माना जा रहा है, क्योंकि इस बैठक में आगामी चुनाव के लिए अंतिम तौर पर खाका तो खींचा ही जाएगा साथ में राज्य के नेताओं को सख्त हिदायतें भी दी जाने की संभावना बनी हुई है। राज्य विधानसभा का सत्र भी मंगलवार से शुरु हो रहा है और पार्टी के सभी विधायक राजधानी में मौजूद रहेंगे। उन्हें भी पार्टी कार्यालय बुलाया जा सकता है।
—आईएएनएस
एसएनपी/सीबीटी