चेन्नई 11 जुलाई (आईएएनएस)। तमिलनाडु सरकार ने 15 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री के. कामराज की जयंती को ‘शिक्षा विकास दिवस’ के रूप में मनाने का ऐलान किया है। सरकार ने यह फैसला राज्य से अशिक्षा को पूरी तरह से मिटाने के लिए किया है।
राज्य सरकार ने सभी स्कूलों को इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं और कहा है कि शैक्षणिक वर्ष (2023-24) से स्कूलों को सजाएं और स्वर्गीय के. कामराज की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित करें। इसके साथ ही स्कूलों को मोटिवेशनल स्पीच, निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग, कविता लेखन समेत दूसरी एक्टिविटीज आयोजित करने को भी कहा गया है।
बता दें के. कामराज को ‘कामराजार’ के नाम से भी जाना जाता था। वह 13 अप्रैल 1954 से 2 अक्टूबर 1963 तक तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे थे। उन्हें भारतीय राजनीति में किंग मेकर के नाम से भी पुकारा जाता था। वह चार वर्षों तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री को प्रधान मंत्री बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
–आईएएनएस
एबीएम