कोलंबो, 11 जुलाई (आईएएनएस)। श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा से पहले, भारतीय विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने मंगलवार को कोलंबो की अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात की।
रक्षा मंत्रालय परिसर में हुई बैठक द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने और भविष्य के आर्थिक और सामाजिक लक्ष्यों की दिशा में काम करने पर केंद्रित थी।
प्रेसिडेंट मीडिया डिवीजन (पीएमडी) ने कहा, “बैठक के दौरान, राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने भारतीय विदेश सचिव को देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार के सुधार कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने हालिया आर्थिक संकट के दौरान भारत के निरंतर समर्थन को भी स्वीकार किया।”
पीएमडी ने कहा कि विक्रमसिंघे की भारत की आगामी आधिकारिक यात्रा के दौरान होने वाली गतिविधियों पर भी चर्चा हुई।
क्वात्रा ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार और प्रेसिडेंशियल स्टाफ के प्रमुख सागला रत्नायका के साथ भी चर्चा की।
श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त गोपाल बागले भी बैठक में शामिल हुए।
2022 में पदभार संभालने के बाद विक्रमसिंघे 20 जुलाई को पहली बार भारत आने वाले हैं। अपनी यात्रा के दौरान, राष्ट्रपति के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने की उम्मीद है।
1948 में अपनी आजादी के बाद से पिछले साल श्रीलंका अब तक के सबसे खराब आर्थिक संकट से गुजरा, तब भारत ने लगभग 4 बिलियन डॉलर की वित्तीय सहायता प्रदान की।
–आईएएनएस
एसकेपी