ट्यूनिस, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। ट्यूनीशिया ने केवल 24 घंटों में भूमध्यसागर पार करके इतालवी तट (इटालियन कोस्ट) की ओर अवैध प्रवासियों की 11 कोशिशों को विफल कर दिया है। नेशनल गार्ड के एक प्रवक्ता ने एक बयान में यह जानकारी दी है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एक बयान के हवाले से कहा है कि विभिन्न नैशनैलिटी के 127 प्रवासियों समेत कुल 216 अवैध प्रवासियों को ट्यूनीशियाई तटों पर तट रक्षक यूनिटों के द्वारा रोका गया।
ट्यूनीशियाई फोरम फॉर इकोनॉमिक एंड सोशल राइट्स द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल 37 हजार 188 से ज्यादा ट्यूनीशियाई अवैध प्रवासियों को पकड़ा गया है। बयान में कहा गया है कि यह साल ट्यूनीशियाई तट पर सभी नैशनैलिटी के अवैध प्रवासियों के बीच मौतों के मामले में सबसे दुखद रहा है।
हालांकि, ट्यूनीशियाई अधिकारियों ने इस समस्या से निपटने के लिए कठोर उपाय अपनाए हैं, लेकिन ट्यूनीशिया से इटली में अवैध अप्रवासन के प्रयास बढ़ रहे हैं।
–आईएएनएस
एफजेड/एसकेपी