पटना, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार नगर निकाय चुनाव 2022 के दूसरे चरण में बुधवार को छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। दूसरे चरण के निकाय चुनाव के तहत कड़ी सुरक्षा के बीच करीब 57 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतों की गिनती 30 दिसंबर को होगी।
दूसरे चरण में 23 जिलों के 17 नगर निगमों सहित 68 निकायों के लिए मतदाताओं ने वोट डाले। मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, 17 नगर निगम क्षेत्र, दो नगर परिषद क्षेत्र और 49 नगर पंचायतों में मतदान हुआ, जिसके लिए 7088 मतदान केंद्र और 286 चलंत मतदान केंद्र बनाए गए थे। मतदान को लेकर मतदाताओं में सुबह से ही उत्साह देखा गया, हालांकि ठंड के मौसम में मतदाता कम निकले।
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बलों को लगाया गया था। राज्यपाल फागू चौहान, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई राज नेताओं ने भी निकाय चुनाव को लेकर मत डाले।
नालंदा में दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच पथराव हुआ और कुछ अन्य इलाकों में भी छिटपुट घटना की सूचना है।
इस चरण में 6194826 मतदाता 1665 पदों के लिए 11127 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य दांव पर है। राज्य निर्वाचन आयोग से मिली सूचना के अनुसार, इनमें 14 वार्ड पार्षद पद के उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।
इधर, पटना नगर निगम में भी मतदाता घरों से निकलकर मतदान केंद्र पहुंचे। पटना के 75 वार्डो में पार्षद, एक उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद के लिए मतदान कर रहे हैं। मतदाता इस चुनाव में मेयर और डिप्टी मेयर के लिए भी मतदान किया गया।
–आईएएनएस
एमएनपी/एसजीके