शहडोल, देशबन्धु। संभागीय मुख्यालय के समीप शाहपुर में कामर्शियल कोल माइनिंग के अंतर्गत शाहपुर ईस्ट अंडर ग्राउंड कोल माइन खोले
जाने की कार्यवाही गोवा की चौगुले एण्ड कम्पनी द्वारा की जा रही है। इसी तारतम्य में कोल माइन की पर्यावरण स्वीकृति हेतु म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
द्वारा शनिवार को शासकीय प्राथमिक शाला खम्हरिया खुर्द तहसील पाली में लोक सुनवाई का आयोजन जिला पंचायत उमरिया की मुख्य कार्यपालन अधिकारी इला तिवारी और क्षेत्रीय अधिकारी म.प्र. प्रदूषण बोर्ड संजीव मेहरा की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित जन प्रतिनिधियों और ग्रामीणों को कम्पनी के अधिकारियों ने अपनी
परियोजना के संबंध में विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया। खम्हरिया खुर्द के ग्रामीणों ने अपनी अपनी बात रखी। जनपद पंचायत पाली के उपाध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह, सरपंच श्रीमती सुशीला, रामदास बैगा, उदय पटेल और सौरभ मांझी ने कहा कि हम कॉलरी खोले जाने का स्वागत करते हैं। लेकिन हम यह भी चाहते हैं, कि क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिले और यहां का पर्यावरण सुरक्षित रहे। उन्होंने कम्पनी प्रबंधन के समक्ष ग्राम विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया।
कम्पनी प्रबंधन की ओर से श्री मुखर्जी ने ग्राम वासियों को उनकी शंकाओं का समाधान करते हुए संतोष जनक उत्तर दिया तथा यह भी आश्वस्त किया कि कंपनी ग्रामीणों से चर्चा करने के पश्चात ही किसी प्रोग्राम को लागू करेगी। जिस पर ग्रामीणों ने भी कम्पनी के प्रति आपसी विश्वास एवं कार्य में सहयोग दिये जाने का विश्वास दिलाया तथा इस क्षेत्र के भावी विकास को देखते हुये परियोजना का स्वागत भी किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सब इंजीनियर श्रयस पाण्डे ने किया। लोक सुनवाई कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।