नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से बात की और राज्य के रायगढ़ जिले में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बारे में जानकारी ली।
गृह मंत्री ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें जिला प्रशासन के साथ मिलकर बचाव अभियान चला रही हैं।
शाह ने एक ट्वीट में लिखा, “महाराष्ट्र के रायगढ़ में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बारे में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से बात की। एनडीआरएफ की चार टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और जिला प्रशासन के साथ बचाव अभियान चला रही हैं।”
रायगढ़ जिले के अंतर्गत एक गांव में भूस्खलन के बाद कई लोगों की मौत हो गई।
–आईएएनएस
सीबीटी