बीजिंग, 27 जुलाई (आईएएनएस)। फुकुओका समुद्री सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र में 26 जुलाई की शाम को चीनी एथलीट किन हैयांग ने विश्व तैराकी चैंपियनशिप में पुरुषों की 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक चैंपियनशिप जीती। साथ ही चीनी टीम ने पुरुषों और महिलाओं की 4×100 मीटर मेडले रिले में स्वर्ण पदक जीता।
चीनी टीम ने दोनों स्पर्धाओं में विश्व चैंपियनशिप में पहला स्वर्ण जीता, जिससे चीन के नाम एक “रिकॉर्ड रात” बन गई।
25 तारीख को प्रारंभिक और सेमीफाइनल में, किन हैयांग ने 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक जीतने की अपनी स्थिति जारी रखी और दो बार एशियाई रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने कहा कि विश्व रिकॉर्ड का पीछा करना हमेशा से मेरा सपना रहा है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस