नोएडा, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)। नए साल का जश्न आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसमें किसी तरीके की कोई खलल ना पड़े इसलिए गौतम बुध नगर पुलिस और फायर विभाग दोनों ही चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। फायर विभाग की तरफ से स्पेशल इंतजाम आप किए गए हैं।
फायर विभाग गौतम बुध नगर की तरफ से 12 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं। जहां पर 14 फायर विभाग की गाड़ियां और अधिकारी मौजूद रहेंगे। फायर विभाग के मुताबिक करीब 100 अधिकारी और कर्मचारी अलग-अलग जगहों पर तैनात किए गए हैं।
फायर विभाग के सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया है की पूरे जिले में 12 हॉटस्पॉट चयनित किए गए हैं, जहां पर सबसे ज्यादा हुड़दंग होगा। उसे देखते हुए फायर विभाग की टीम दोपहर बाद से ही सभी जगहों पर तैनात हो जाएगी और फायर विभाग की गाड़ियां भी यहां तैनात की जाएंगी। अगर आसपास कहीं कोई अपनी घटना होती है तो तुरंत यह गाड़ियां वहां मूव हो जाएंगी। उन्होंने बताया है कि डीएलएफ मॉल, जीआईपी मॉल, सेक्टर 18 की मार्केट, गौर सिटी मॉल, सेक्टर 104 हाजीपुर यह सभी हॉटस्पॉट एरिया में आते हैं।
–आईएएनएस
पीकेटी/सीबीटी