नोएडा, 1 अगस्त (आईएएनएस)। मोबाइल डाटा स्क्रैप को फर्जी तरीके से चीन को निर्यात कर राजस्व का चूना लगाने के आरोप में एसटीएफ ने दो चीनी नागरिकों और एक भारतीय कंपनी के खिलाफ नोएडा के थाना सेक्टर-63 में मुकदमा दर्ज कराया है।
मामले में पूर्व में एसटीएफ ने थाना बीटा-2 में मुकदमा दर्ज कराया था। जांच में पता चला था कि आरोपियों के तार सेक्टर-63 की एक कंपनी से जुड़े हुए हैं।
एसटीएफ के इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने थाना सेक्टर-63 में चीनी नागरिक लीय रूई, लीय युआन और रोशून इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी, विदेशी विषयक अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
उन्होंने बताया कि पूर्व में एसटीएफ ने थाना बीटा-2 क्षेत्र में पूरे गोरखधंधे का पर्दाफाश करते हुए करीब डेढ़ दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। प्रारंभिक जांच में पता चला था कि मोबाइल डाटा स्क्रैप को फर्जी कंपनियों के जरिए चीन निर्यात कर सरकार को करोड़ों रुपये राजस्व का चूना लगाया जा रहा था।
इस मामले की जांच पड़ताल के दौरान एसटीएफ को थाना सेक्टर-63 के डी ब्लॉक की एक कंपनी के बारे में भी जानकारी मिली। इस कंपनी द्वारा फर्जी तरीके से मोबाइल डाटा स्क्रैप को चीन भेजा जाता था। एसटीएफ ने जांच की तो पता चला कि कंपनी के जरिए चीन में बहुत बड़ी संख्या में अब तक इलेक्ट्रॉनिक स्क्रैप भेजा जा चुका है और उसके साथ कई ऐसी चिप भी भेजी गई है, जिनमें आम नागरिकों का डाटा भरा हुआ है।
–आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम