नरसिंहपुर. पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध “OPERATION EAGLE CLAW” जा रहा है। अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध शराब की सप्लाई में संलिप्त व्यक्तियों को गिरफ्तार कर, बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त की जा रही है।
इसी क्रम में मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि अन्य जिले से कुछ लोग भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर आ रहे है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी गोटेगांव, मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना गोटेगांव पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा प्रभावी नाकेबंदी की पुलिस को देख आरोपी भागने लगे पुलिस द्वारा उनका पीछा कर घेराबंदी की गयी एवं आरोपियों को गिरफ्त में लेने में सफलता प्राप्त हुयी।
• आरोपी 1 : अनिल ठाकुर निवासी झौतेश्वर, थाना गोटेगांव।
• आरोपी 2 : महेन्द्र ठाकुर निवासी धूमा, जिला सिवनी।
• जप्ती : 350 पाव देशी (लाल मसाला), 235 पाव अंग्रेजी (गोवा, रॉयल स्टेज) शराब कीमत लगभग 75 हजार रूपये एवं एक बोलेरो वाहन कीमत लगभग 10 लाख रूपये जप्त।
जबलपुर: चेयरमेन रेलवे बोर्ड सहित पमरे महाप्रबंधक को नोटिस
• वैधानिक कार्यवाही : धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोटेगांव, निरीक्षक प्रदीप सराफ, उनि दिलीप सिंह, ऋषिराज सिंह, सउनि सुरेश धुर्वे, प्र.आरक्षक धमेन्द्र झारिया, आरक्षक सुमित जखमोला, ऋषभ एवं सुनील की सराहनीय भूमिका रही है।