अमरपाटन. मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमरपाटन द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस के वर्मा के निर्देशन में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया।
आमजन में स्वच्छता के प्रति संदेश प्रसारित करने हेतु रैली का आयोजन हुआ जिसमें स्वच्छता के नारों के उद्घोष के साथ छात्रों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की। कार्यक्रम में रासेयो जिला संगठक डॉ श्रीकांत शुक्ल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ साधना मण्डलोई एवं प्रो रमेश पटेल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
डॉ आलोक सिन्हा, डॉ गणेश अग्रवाल, स्वयंसेवक- श्रद्धा चतुर्वेदी, हिमांशु द्विवेदी, रामकृष्ण पांडेय, दिव्या गर्ग, सोनम सेन और विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।