गांधीग्राम, देशबन्धु.बस स्टैंड साईं मंदिर गांधीग्राम में धुरेड़ी पर क्षेत्र व ग्राम के प्रसिद्ध गायक जो रेडियो सिंगर के नाम से जाने जाते हैं सुनील दाहिया उर्फ मास्टर और साथी कलाकारों द्वारा देशी वाद्ययन्त्रों की साज व धुन में होली के भजनों ओर फागों की प्रस्तुति का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।
दोपहर से शाम तक होली रेडियो सिंगर व उनके साथ गांधीग्राम व आसपास के ग्रामो के फागों के सहयोगी गायक व मण्डल के कलाकार भी उपस्थित रहे।मन्दिर परिसर से आयोजित इस कार्यक्रम में गायक सुनील दाहिया ने होली की सारगर्भित लय व धुन में फागों व होली के भजनों का गायन किया। जिसका गीत,संगीत प्रेमियों एवं उपस्थित जन समूह ने आनंद लिया।
सर्वप्रथम साईंबाबा की मूर्ति का पूजन मन्दिर के संस्थापक मोहनलाल चौरसिया द्वारा किया गया।वाद्ययंत्रों पर साज क्षेत्र के प्रसिद्ध ढोलक मास्टर चिरंजी लाल, झल्लू चौरसिया, लक्ष्मी सोनी,मनोज सेन,मनोज विश्वकर्मा,आचार्य आशीष असाटी खंजनिया, तबला आदि ने वाद्ययंत्रों पर साज दिया। गणमान्य नागरिकों में कार्यक्रम में सरपंच राधा विवेक चौरसिया, जनपद सदस्य श्रीमती अनीता राजेश त्रिपाठी, मोहनलाल चौरसिया, मनोज विश्वकर्मा अन्नू असाटी आचार्य, मनोज सेन आदि उपस्थित रहे।