जबलपुर. गोराबाजार में जहां एक कार ने 5 पशुओं को मौत के घाट उतार दिया वहीं कटंगी में एक कार ने तीन लोगों को वहीं पाटन में एक बोलेरो चालक ने टक्कर मार कर एक बाइक सवार दंपत्ति को घायल कर दिया। गोराबाजार थानांतर्गत बिलहरी में बीती रात एक कार ने क्षेत्र में न सिर्फ जमकर आतंक मचाया बल्कि सड़क पर बैठे 5 गौवंशीय पशुओं को रौंदते हुए भाग गया।
कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि गायों को टक्कर मारने की बाद कार कई कुलाटियां खाते हुए पलट गई।
इसके बाद कार में सवार युवक वाहन मौके पर छोड़कर किसी अन्य वाहन से फरार हो गए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया हंै। प्रत्यक्षदर्शियों एवं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार रविवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे बिलहरी मुख्य मार्ग की बताई जा रही हैं।
यहां तेज धमाके की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने देखा कि सड़क पर गौवंशीय पशु तड़प रहे हैं। वहीं समीप ही एक कार पलटी हुई पड़ी थी। लोगों को घटनाक्रम समझने में ज्यादा समय नहीं लगा।
तत्काल ही पुलिस को सूचना दी गई ताकि घायल मूक पशुओं की जान बचाई जा सके। इस दौरान एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में देखा गया कि किस रफ्तार के साथ कार मवेशियों से सीधी जा टकराई।
इस दुर्घटना में 5 गौवंशीय पशुओं की मौत हो गई, वहीं कार में सवार तीन लोगों को घायल होने की भी खबर हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में लिया हैं।
कार की टक्कर से 3 घायल
इसी तरह कटंगी थानांतर्गत पंजाबी ढ़ाबे के सामने गत शाम करीब एक कार की टक्कर से तीन लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार इस मामले में चारखंबा निवासी 22 वर्षिय ओबेदुल्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई।
ओबेदुल्ला ने पुलिस को बताया कि गत दिवस वह एवं मोहल्ले के शाहिद मंसूरी, जीनत बी, मोह. इजहार एवं शेख सुल्तान काम से कटंगी आये थे।
शाम लगभग 7-30 बजे सभी जैसे ही मजार के सामने पंजाबी ढाबा के पास पहुंचे तभी कटंगी तरफ से जा रही कार क्रमांक एमपी 49 सी 8989 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जीनत बी, मोह. इजहार एवं शेख सुल्तान को टक्कर मार दी।
जिससे तीनों को हाथ, पैर एवं शरीर में चोटें आइ हैं। ओबेदुल्ला ने आरोपी की कार से ही शाहिद के साथ तीनों घायलों को उपचार हेतु जबलपुर भिजवाया। रिपोर्ट पर धारा 281, 125 ए बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति घायल
इसी तरह पाटन थानांतर्गत एक बोलेरो कार की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार ग्राम बगदरी निवासी पेशे से किसान 25 वर्षीय मुकेश मल्लाह अपनी मोटर सायकिल पर पत्नी अनीता मल्लाह को लेकर मजदूरी करने पाटन जा रहे थे।
रविवार सुबह करीब सवा 10 बजे वे जैसे ही ग्राम बासन के पास पहुंचे तेंदूखेड़ा पाटन रोड से आ रही सफेद बोलेरो क्रमांक एमपी 20 जीबी 2202 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मुकेश की बाइक में टककर मार दी।
जिससे मुकेश एवं अनीता बाइक से गिर कर घायल हो गए। घायलों का उपचार कराते हुए पुलिस ने आरोपी बोलेरो चालक के खिलाफ धारा 281, 125 ए बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया।