चिचोली. भारतीय किसान संघ के बैनर तले शुक्रवार को विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली गई रैली में सबसे आगे रथ पर सवार भगवान बलराम की शोभायात्रा चल रही थी इसी के साथ आदिवासी लोक कलाकारों द्वारा डड़ार नृत्य करते आगे आगे चल रहे थे.
किसानो की विभिन्न मांगो और भगवान बलराम जयंती को लेकर यह: रैली नगर के मंडाई घाट से आरंभ हुई रैली बाजार चौक, शनिचरा पूरा सराफा बाजार , वीर दुर्गादास चौक बस स्टैंड , जय स्तंभ चौक होते हुए तप श्री खेल मैदान पहुंची किसान 400 से अधिक ट्रैक्टर लेकर रैली में शामिल हुए रैली का जगह-जगह धार्मिक संगठन एवं सामाजिक संगठन द्वारा किसानों का स्वागत किया.
मुख्य कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने भगवान बलराम की पूजा अर्चना की इसके पश्चात वक्ताओं ने उद्बोधन दिए सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बिजली खाद अव्यवस्थित आपूर्ति राजस्व विभाग की अपेक्षा के चलते किसान लगातार संकट झेल रहा है किसान यूरिया खाद के लिए लंबी लाइन लगाकर खाद लेने के भटकते हैं
सभा स्थल पर एडीएम को ज्ञापन सौपा
भारतीय किसान संघ द्वारा अपनी प्रमुख मांगों को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम डॉ अभिजीत सिंह को ज्ञापन दिया ।
ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने बताया कि चिचोली में कृषि मंडी प्रस्तावित है लेकिन सालों बीत जाने के बावजूद भी कृषि मंडी नहीं खोली गई है जिसे शीघ्र खोला जाए, चिचोली तहसील मुख्यालय पर एसडीएम कोर्ट खोला जाए, किसानों को जर्जर विद्युत तारों से बिजली सप्लाई की जा रही है जिससे बार-बार फाल्ट की स्थिति निर्मित होती है और लो वोल्टेज से किसान परेशान है विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से की जाए.
किसानों को सहकारी संस्था से 80% और प्राइवेट दुकानों पर 20प्रति सात खाद का आवंटन किया जाए, किसानों को शासन की ओर से गन्ने का बोनस 50 प्रति क्विंटल दिया जाए और गन्ने का दाम बढ़ाया जाए, किसानों को सोयाबीन और मक्के की अतिवृष्टि से नुकसान फसल का मुआवजा शीघ्र दिलाया जाए.
किसानों का सीमांकन समय पर करें और सीमांकन की मशीन संख्या बढ़ाई जाए वर्तमान में कई बार प्राइवेट मशीनों से सीमांकन करना पड़ता है जिसके लिए किसानों को अतिरिक्त रुपए देने पड़ते हैं।
कार्यक्रम में मंच से सम्मान किया गया
कार्यक्रम मे हायर सेकंडरी और हाई स्कूल में उत्कृष्ट अंक लाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया इसके अलावा एम बी बी एस में चयनित छात्र-छात्राओं को और उन्नत किसान एवं मंच से सम्मानित किया गया.
नागरिकों को बेहतर पुलिस सेवा उपलब्ध कराने हेतु पुलिस अधीक्षक, डॉ. ऋषिकेश मीना की अभिनव पहल
कार्यक्रम को संबोधित किया कार्यक्रम को प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रकांत गौर प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम सरले , संभागीय सह मंत्री प्रकाश गाडगे जिला अध्यक्ष मनोज नावंगे , संभागीय कार्यालय मंत्री नकुल सिंह चंदेल जिला कार्यकारिणी नरेंद्र गोठी जिला उपाध्यक्ष प्रदीप शुक्ला सह- मंत्री केशोराव साकरे, तहसील अध्यक्ष संतोष यादव महामंत्री महेश ढाबले में कार्यक्रम को संबोधित किया इसके अलावा मंच संचालन रामसेवक यादव ने किया कार्यक्रम में हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे