मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर की पॉश कॉलोनी राजुल ड्रीम सिटी में 35 लाख रुपए से ज्यादा की चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है. गोहलपुर थाना क्षेत्र में स्थित डुप्लेक्स नंबर 127 में रहने वाले लवेश जगवानी के घर चोरों ने धावा बोला और सोने के जेवर, नकदी और कीमती सामान लेकर फरार हो गए. वारदात का खुलासा उस समय हुआ जब परिवार के सदस्य घर लौटे, तो दरवाजा टूटा हुआ मिला और अलमारियां भी क्षतिग्रस्त पाई गईं. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कॉलोनी के CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें चार से पांच हथियारबंद चोर नजर आए, जिन्होंने अपने चेहरे कपड़े से ढक रखे थे. चोरों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. लवेश जगवानी ने बताया कि चोर करीब 35 तोला सोना, नगदी और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए हैं. उनके मुताबिक, वारदात के समय वह बालाघाट में थे और उनकी पत्नी मायके गई हुई थीं.
घटना की सूचना मिलते ही लवेश की मां अलका जगवानी, जो कटनी में रहती हैं, जबलपुर पहुंचीं. पड़ोसियों द्वारा गोहलपुर पुलिस को पहले ही सूचना दे दी गई थी. स्थानीय निवासियों में इस वारदात के बाद भय और आक्रोश का माहौल है. उनका कहना है कि पॉश कॉलोनी में सुरक्षा व्यवस्था और गार्ड की लापरवाही ने इस वारदात को आसान बना दिया.
पुलिस ने कहा है कि CCTV फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश की जा रही है और जल्द ही इस मामले में महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं. यह घटना यह दर्शाती है कि उच्च सुरक्षा वाले इलाकों में भी अब चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा होता है.