पाटन देशबंधु. नगर के सामुदायिक भवन में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें नगर के गणमान्य नागरिक और सभी धर्मों के लोग मौजूद रहे। प्रशासनिक अधिकारियों ने होली पर्व के दौरान शांति और सद्भाव के साथ त्यौहार मनाने की नगर वासियों से अपील की गई।
इस मौके पर एसडीएम मानवेंद्र सिंह राजपूत, तहसीलदार दिलीप हनवत, सीएमओ श्रीमति जयश्री चौहान,थाना प्रभारी नवल आर्य,नगर परिषद अध्यक्ष आचार्य जगेंद्र सिंह,देव कुमार यादव,पार्षद जितेंद्र सिंह ठाकुर (जित्तू ठाकुर) दीपक जैन,कैलाश पाठक,प्रदीप पटेल,संदीप गुरु सहित नगर के पत्रकार भी मौजूद रहे।
एसडीएम ने बैठक में उपस्थित लोगों से अपील की कि आने वाले होली पर्व को लेकर शांति और सौहार्द का परिचय दें और रंगों के त्यौहार को हंसी खुशी मनाएं। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोग भी मौजूद रहे उन्होंने भी अधिकारियों से कहा कि होली का पर्व नगर की परंपरा के अनुसार मनाया जाएगा और इसमें गंगा जमुनी तहजीब का परिचय दिया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष आचार्य जगेंद्र सिंह ने कहा कि होली का पर्व परंपरा अनुसार मनाया जाएगा नगर में शांति और सद्भाव के साथ होली मनाने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है.एसडीएम श्री राजपूत ने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट दिशा निर्देश दिए कि किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए सख्ती एवं मॉनिटरिंग नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में होली पर्व पर की जावे कही पर भी कोई अप्रिय घटना नहीं होना चाहिए इसका विशेष ध्यान दिया जावे।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT