उचेहरा, देशबन्धु। जनपद पंचायत उचेहरा की ग्राम पंचायत बंदरहा में सांसद निधि से सड़क का निर्माण किया जा रहा है। श्मशान भूमि के बीचो-बीच से किये जा रहे सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। जिसके चलते ग्रामीणों ने न सिर्फ काम रुकवाया बल्कि तहसीलदार को ज्ञापन देकर विरोध जताते हुए कहा कि अगर सड़क बननी है तो श्मशान भूमि के किनारे से इस सड़क का निर्माण कराया जाए।
सीबीआई ने 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया, पौधरोपण और रक्तदान शिविर का भी आयोजन
काफी पुराना श्मशान घाट
ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 1985 से जिस भूमि वह अपनों का संस्कार कर रहे हैं, उस आराजी के बीच से रातों रात आर सी सी सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है । खबर लगते ही ग्रामीण रात्रि में काम रुकवाने पहुचे थे। इस दौरान ठेकदार ने कहा कि यह निर्माण सरपंच के आदेश पर करवा रहे है।
ग्रामीणों की मांग
काफी संख्या में तहसीलदार के पास पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि श्मशान भूमि के किनारे से रास्ता बनाया जाए। ग्रामीणों ने तहसीलदार को बताया कि जब हमें ठेकेदार ने बताया कि यह पूरा कार्य सरपंच के निर्देश पर हो रहा है तो हम लोग सरपंच के घर पहुंचे और उनसे शमशान भूमि के किनारे से मार्ग बनवाने की बात कही। इस बात से नाराज सरपंच ने थाने पहुंच मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद बंदरहा गांव के ग्रामीण समूह के साथ थाने पहुंचे और आवेदन सौंपते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
धरने पर बैठेंगे
श्मशान भूमि की सुरक्षा करवाने ग्रामीणो ने तहसीदार ज्योति पटेल के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाटेकाम को आवेदन सौंपते हुए उल्लेखित किया है, कि हम अपनी पुस्तैनी शमशान भूमि के बीच से आर सी सी सड़क का निर्माण नहीं होने देंगे। रास्ता बने हम इसका विरोध नहीं करते है। लेकिन श्मशान भूमि को सुरक्षित करवाते हुए किनारे से सड़क का निर्माण कराया जाए।यदि ऐसा नही होता है तो ग्रामीण जन बच्चे से धरने पर बैठेंगे। ज्ञापन सौपने के दौरान महिलाओ के साथ काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
इनका कहना है
हमारा यह कहना है कि श्मशान भूमि के बीच से सड़क न बनाई जाए सड़क बनाना है तो श्मशान के किनारे से बनाई जाए। लेकिन सरपंच यह सुनने को तैयार ही नहीं है। जिसके चलते हम लोग तहसीलदार के यहां ज्ञापन देने आएं हैं।
केशकली चौधरी
सरपंच ने हम लोगों की झूठी रिपोर्ट थाने में जाकर लिखवाई है। हम लोग इस मामले की जांच तो करवाना चाहते हैं साथ ही यह चालते हैं कि सड़क का निर्माण श्मशान घाट के बीच से न हो। क्यों कि यहां हम पुस्तों से अग्रि संस्कार करते चले आ रहे हैं।
लालमन चौधरी
सरपंच के इशारे पर सबकुछ हो रहा है। हम लोग यहां पर न्याय की आस लेकर आए हैं। जबरियन सरपंच द्वारा श्मशान भूमि के बीच से सड़क बनवाई जा रही है। जबकि किनारे से सड़क बनाने के लिए पर्याप्त जगह है।
मोहन लाल चौधरी