कटनी, देशबन्धु. राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर स्थित स्लीमनाबाद के बाईपास का दिन मंगलवार हादसों के लिए रहा। टीआई अखिलेश दहिया ने बताया कि सुबह 3 बजे के करीब बाईपास स्लीमनाबाद पर कटनी नदी पुल के करीब खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मारी, जिससे ट्रक के क्लीनर की मौत हो गई उन्होंने बताया कि कटनी से जबलपुर की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 41 जेडएच 5218 का टायर पंचर हो गया था, जिस पर जैक लगाकर क्लीनर टायर बना रहा था।
तभी पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएच 3316 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे ट्रक का पंचर बना रहे क्लीनर सईद खान पिता रफीक खान उम्र 55 वर्ष निवासी खाड़ी बावड़ी थाना कोतवाली जिला देवास की मौत के घाट उतार दिया।
सोने के भाव घटकर 93,000 के नीचे
हादसा इतना तेज था कि दोनों और जाम लग गया पहुंचे मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जाम को खुलवायाऔर ट्रक के नीचे फंसे मृतक को बाहर निकाला बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया।