अनूपपुर, देशबन्धु. थाना जैतहरी अंतर्गत ग्राम कदमसरा में कोयले से भरा ट्रक मोड़ में अनियंत्रित होकर पलट गया जाने से चालक घायल को डायल-112/100 ने जिला चिकित्सालय पहुँचाया जहां उपचार जारी हैं।
बताया जा रहा हैं वाहन छत्तीसगढ़ जा रहा था। थाना जैतहरी अंतर्गत ग्राम कदमसरा में कोयले से भरा ट्रक मोड़ में अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमे चालक 23 वर्षीय राजीव विश्वकर्मा निवासी सीधी घायल हुआ स्थोनिय लोगो ने इसकी सूचना डायल-112/100 वाहन को दी जिस पर डायल-112/100 आरक्षक ओम प्रकाश सिंह एवं पायलट अशोक राठौर ने घटना स्थल पर से ट्रक चालक राजीव विश्वकर्मा को ए$फ आर व्ही वाहन से घायल जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार जारी हैं।