इंदौर. महाकाल के दर्शन कर लौट रहे बनोदा गांव निवासी एक युवक की धरावरा धाम के पास दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. मृतक की पहचान सचिन मालवीय के रूप में हुई है, जो पेशे से ढाबा संचालक था.
*कैसे हुआ हादसा?
मंगलवार रात सचिन अपने कुक चेतन (राजस्थान निवासी) के साथ बाइक पर सवार होकर उज्जैन महाकाल मंदिर दर्शन के लिए गया था. दर्शन के बाद लौटते समय जब दोनों इंदौर के धरावरा धाम के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक कंटेनर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.
सचिन की मौके पर ही मौत हो गई.
चेतन सड़क के दूसरी ओर गिर गया, जिससे वह कंटेनर के पहियों के नीचे आने से बच गया, लेकिन उसे गंभीर चोटें आईं.
* घायल चेतन का इलाज जारी
चेतन को कंधे और पैर में गंभीर चोटें आई हैं. राहगीरों की मदद से उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति अब स्थिर है, लेकिन उसे लंबे समय तक इलाज की जरूरत होगी.
* कंटेनर चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी
हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि फरार वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके.
* महाकाल दर्शन के बाद शोक में डूबा गांव
सचिन मालवीय की अचानक मौत से बनोदा गांव में शोक की लहर है. ग्रामीणों का कहना है कि सचिन एक मिलनसार और धार्मिक प्रवृत्ति का युवक था, जो हर साल महाकाल दर्शन के लिए जाता था.