जबलपुर. विजय नगर थानांतर्गत साई अस्प्ताल के सामने एमआर फोर रोड पर एक सड़क हादसे में घायल युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार आईटीआई माढ़ोताल पुरानी बस्ती निवासी 38 वर्षीय प्रकाश रैकवार ने घटना की सूचना दी।
प्रकाश ने बताया कि सरकारी स्कूल के बगल में पुरानी बस्ती माढ़ोताल निवासी 24 वर्षीय श्रेयांस रैकवार रविवार दोपहर करीब 12 बजे साई अस्पताल के सामने एमआर फोर रोड विजय नगर में सड़क दुर्घटना में घायल हो गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर प्रकरण जांच मे लिया।