नई दिल्ली. अगर आप IRCTC के जरिए तत्काल ट्रेन टिकट बुक करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर एक बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है. 1 जुलाई 2025 से IRCTC अकाउंट में आधार कार्ड लिंक करना अनिवार्य हो जाएगा.
इसके अलावा, 15 जुलाई 2025 से जब आप तत्काल टिकट बुक करेंगे, तो आपको आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आया OTP (वन टाइम पासवर्ड) भी दर्ज करना होगा. यदि आपने अभी तक अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक नहीं किया है, तो जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी कर लें, वरना आप तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएंगे.
क्या है नया नियम?
1 जुलाई 2025 से IRCTC अकाउंट में आधार लिंक अनिवार्य.
15 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के समय आधार OTP अनिवार्य.
बिना आधार लिंक किए यूजर्स सिर्फ 12 टिकट/माह बुक कर सकते हैं.
आधार लिंक करने पर यह सीमा 24 टिकट/माह हो जाती है.
आधार लिंक करने का तरीका
IRCTC वेबसाइट या ऐप पर लॉगिन करें (www.irctc.co.in).
“My Account” या “My Profile” सेक्शन पर जाएं.
“Link Aadhaar” या “Add Aadhaar” विकल्प पर क्लिक करें.
अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और सबमिट करें.
आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.
OTP दर्ज करके वेरिफिकेशन पूरा करें.
आधार लिंक सफल होते ही आप अपना KYC स्टेटस “My Profile” में देख सकते हैं.
क्यों जरूरी है आधार लिंक?
अधिकतम टिकट बुकिंग की सुविधा.
पारदर्शिता और सुरक्षा के लिए.
ट्रिप्स में फैमिली या ग्रुप टिकट बुकिंग में सहूलियत.
तत्काल बुकिंग में बिना रुकावट OTP वेरिफिकेशन के साथ टिकट कन्फर्मेशन.
रेलवे का यह कदम टिकटों की कालाबाज़ारी पर लगाम लगाने और बुकिंग प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने की दिशा में एक अहम बदलाव माना जा रहा है.