आश्रम वेब सीरीज का लोगो में बहुत क्रेज है इसलिए पालिक बहुत समय से आश्रम 3 का इंतजार कर रहे थे, 27 फरवरी 2025 को ये ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. आश्रम’ का सीजन 3 और पार्ट 2 आया है. जिसमें एक बार फिर बाबा निराला की कहानी आपको हैरान करने वाली है. कुछ दर्शकों ने तो बॉबी देओल की सीरीज देखने के बाद रिव्यू करना भी शुरू कर दिए हैं. चलिए बताते हैं ‘आश्रम 3’ पार्ट 2 का ट्विटर रिव्यू.
‘आश्रम 3’ जहां खत्म हुई थी वहीं से पार्ट 2 की कहानी आगे बढ़ती है. पम्मी (अदिति पोहनकर) निराला बाबा (बॉबी देओल) से बदला लेने के लिए ‘आश्रम’ से भागकर दिल्ली पहुंचती है. वहां, वह मीडिया के माध्यम से बाबा के काले कारनामों को उजागर करने में जी जान लगा देती है. अब ये सुनते ही पूरे देश में हलचल मच जाती है. मगर एक बार फिर बाबा निराला अपनी शक्ति और प्रभाव का इस्तेमाल करके खुद को निर्दोष साबित कर लेते हैं, जबकि पम्मी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाता है.
आश्रम 3 की कहानी
एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 की कहानी पहले पार्ट से आगे बढ़ती है. पम्मी अत्याचार के खिलाफ जंग लड़ने के लिए कोर्ट पहुंच चुकी है, लेकिन बाबा निराला खुद को कोर्ट में नपुंसक घोषित करके बरी हो जाता है. वहीं, पम्मी को झूठे आरोपों के लिए गिरफ्तार कर लिया जाता है.
पम्मी समझ चुकी होती है कि जेल से बाहर निकलने का एक ही तरीका है और जब बाबा निराला मिलने आते हैं, तो उन्हें अपने जाल में फंसाने में कामयाब हो जाती है. बाबा निराला एक बार फिर पम्मी को आश्रम ले आता है, लेकिन भोपा स्वामी ने सख्त निर्देश दिए कि वो बिल्कुल भी बाबा के आसपास नजर नहीं आएगी. भोपा ने तो बाबा को चेतावनी भी दी कि ये लड़की भस्मासुर है, जो अपनी आग में पूरे आश्रम को भस्म कर देगी.
पम्मी ने पाखंडी बाबा को हराने के लिए उसके करीबी दोस्त भोपा स्वामी को अपने जाल में फंसा लिया. दोनोंं के बीच की नजदीकियां लगातार बढ़ती गई. कहानी में बड़ा ट्विस्ट आया, जब बाबा निराला ने खुद दोनों को गलत अवस्था में रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद भोपा के शुद्धिकरण का आदेश दे दिया जाता है. शायद बाबा निराला की यही सबसे बड़ी गलती साबित हुई, जिससे उनका अंत करीब आ गया.
सीरीज में सबसे बड़ा मोड़ एपिसोड 4 में आता है, जब भगवान निराला उर्फ मोंटी के बाबा बनने की असलियत का पता चलता है. सब-इंस्पेक्टर उजागर सिंह (दर्शन कुमार) की मुलाकात मनसुख बाबा के प्रधान सेवक से होती है. इसके बाद पूरा इतिहास खुल जाता है कि कैसे उन्होंने भोपा के साथ मिलाकर मनसुख की गद्दी पर अपना कब्जा किया था.
आश्रम सीजन 3 के पार्ट 2 की कहानी आखिर तक और रोचक होती जाती है, जब पम्मी और भोपा मिलकर बाबा से बदला लेने की राह पर निकल पड़ते हैं और आखिर में आपको देखने को मिलेगा कि कैसे बाबा का अंत उनके अहंकार ने करवा दिया. खैर, आप सीरीज को देखेंगे तो आपको कहानी की रोचकता ज्यादा बेहतर ढंग से समझ आएगी.
बॉबी देओल ने बाबा निराला के किरदार में शानदार काम किया है. उन्होंने अपने किरदार की तमाम जरूरतों को पूरा किया है. आदिती पोहनकर ने पम्मी के किरदार में इस बार धमाल मचा दिया है. आश्रम का यह पार्ट पूरी तरह से उनके बदले की आग पर आधारित है. चंदन रॉय सान्याल उर्फ भोपा स्वामी का किरदार भी इस बार और ज्यादा निखरकर आया है.
इसके अलावा, दर्शन कुमार ने सब-इंस्पेक्टर उजागर सिंह की भूमिका को बेहतरीन ढंग से अदा किया है. आश्रम के बाबा को सजा दिलवाने की प्रक्रिया में उनका बड़ा योगदान रहा है. वहीं, त्रिधा चौधरी (बबिता), परीनीता सेठ (साध्वी माता) जैसे कई अन्य कलाकारों का काम भी तारीफ के काबिल लगा है.