शहडोल, देशबन्धु.उड़नदस्ता टीम ऊर्जा विभाग शहडोल द्वारा वितरण केन्द्र ब्यौहारी के अंतर्गत ग्राम चरखरी का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में विद्युत अधिनियम की धारा 126 के अंतर्गत स्वीकृत भार से अधिक 8 घरेलू कनेक्शनों के कुल 20 किलोवाट लोड का केस रजिस्टर्ड किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि उपभोक्ताओं के घरों में मीटर नहीं लगे थे और जो मीटर लगे भी थे तो वो खराब थे। लेकिन बावजूद इसके इन उपभोक्ताओं द्वारा एसी, पंप, गीजर जैसे आदि बड़े उपकरणों को जलाकर विद्युत का अवैध उपयोग किया जा रहा था। उड़न दस्ता टीम यह देखकर हैरान रह गई कि इन उपभोक्ताओं का महीने का विद्युत बिल मात्र 164, 200 या 440 रुपए आ रहा था। उड़नदस्ता टीम की प्रभारी इंजी प्रीति सिंह द्वारा मौका स्थल पर पंचनामा तैयार किया गया। टीम में इंजी प्रीति सिंह, कर्मचारी दीपक केवट, जितेंद्र तिवारी, राहुल सिंह और सुरक्षा सैनिक विवेक गुप्ता मौजूद थे।