नई दिल्ली. देशभर में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है, लेकिन अब एसी इस्तेमाल करने वालों को अपनी आदतों में बदलाव लाना होगा. केंद्र सरकार जल्द ही एक नया नियम लागू करने जा रही है, जिसके तहत किसी भी एयर कंडीशनर को 20 डिग्री सेल्सियस से कम और 28 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान पर नहीं चलाया जा सकेगा.
यह जानकारी केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी. उन्होंने बताया कि यह नियम घरों, दफ्तरों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और वाहनों पर समान रूप से लागू होगा. यानी अब चाहे आप अपने घर में हों, ऑफिस में या गाड़ी चला रहे हों, एसी का तापमान 20 से 28 डिग्री के बीच ही सेट किया जा सकेगा.
भोजन के तुरंत बाद पानी पीना पड़ सकता है भारी, आयुर्वेद और विज्ञान दोनों ने बताया ज़हर समान
क्या है सरकार का उद्देश्य?
इस नियम के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य ऊर्जा की खपत को कम करना और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखना है. मंत्री खट्टर ने कहा कि एसी को अत्यधिक ठंडे तापमान पर चलाने से बिजली की खपत बढ़ती है, जिससे न केवल बिजली बिल बढ़ता है, बल्कि पर्यावरण पर भी बुरा असर पड़ता है.
उन्होंने यह भी कहा कि इस कदम से ऊर्जा संरक्षण, ग्रीनहाउस गैसों में कटौती और जलवायु परिवर्तन से मुकाबला करने में मदद मिलेगी.
दूसरे देशों में भी हैं ऐसे नियम
मंत्री ने बताया कि दुनिया के कई देशों में पहले से ही इस तरह के नियम लागू हैं.
जापान में एसी को 26 डिग्री पर सीमित किया गया है.
इटली में एसी के तापमान की सीमा 23 डिग्री निर्धारित है.
भारत में पहली बार इस तरह की व्यवस्था की जा रही है, जहां एसी के तापमान को एक निश्चित दायरे में सीमित किया जाएगा.
लाभ क्या होंगे?
20-30% तक बिजली की बचत
कार्बन उत्सर्जन में कमी
एसी की कार्यक्षमता और आयु में वृद्धि
पर्यावरण के प्रति जागरूकता में इजाफा
कब से लागू होगा नियम?
सरकार ने संकेत दिया है कि यह नियम जल्द ही अधिसूचित किया जाएगा और चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा, ताकि उपभोक्ताओं और निर्माता कंपनियों को समायोजन का समय मिल सके.