सतना, देशबन्धु। रामपुर बाघेलान थाना पुलिस ने हत्या का प्रयास करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कार्यवाही के बाद सोमवार को आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।
घुसपैठ पर लग रही लगाम, विशेष टास्क फोर्स के जरिए अवैध प्रवासियों पर शिकंजा
पुलिस के अनुसार, कमलेश प्रजापति पिता स्व. रमोली प्रजापति (27) निवासी ग्राम सगौनी ने पुलिस को बताया कि जमीन विवाद में उनके बड़े भाई रामनाथ प्रजापति पर गांव के सरस्वती चरण प्रजापति उर्फ रामा पिता प्रेमलाल प्रजापति ने कुल्हाड़ी से हमला किया है। घटना के बाद घायल को रीवा में भर्ती कार दिया। इसी मामले में पुलिस ने आरोपी सरस्वती चरण प्रजापति उर्फ रामा को गिरफ्तार कर कुल्हाड़ी जब्त करते हुए कार्यवाही की है।
कार्यवाही में निरीक्षक संदीप चतुर्वेदी थाना प्रभारी, एसआई लालता प्रसाद वर्मा, प्रधान आरक्षक दिलीप सिंह, संजय त्रिपाठी, रमाकांत तिवारी, सतेन्द्र सिंह, विकास सिंह, प्रदीप पाण्डेय, सीताशरण द्विवेदी, आरक्षक विक्रम दिक्षित, महीप तिवारी की अहम भूमिका रही।