जबलपुर,देशबन्धु.घरेलू गैस सिलेंडर से ऑटो में गैस रिफिलिंग करते हुए पनागर पुलिस ने बड्डू बर्मन नामक आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से सिलेण्डर, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, विद्युत मोटर व नगद 720 रुपये और एक ऑटो जप्त किया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जगमोहन वार्ड नर्मदा कालोनी में दबिश दी गई।
जहां एक आरोपी पुलिस को देखकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने मौके से नर्मदा कालोनी निवासी 32 वर्षीय बड्डू बर्मन को हिरासत में लिया, वहीं भागने वाले का नाम ऑटो चालक बताया, जो कि अपने ऑटो क्रमांक एमपी 20 आर-6257 में गैस रिफिलिंग करा रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से अधमरा घरेलू गैस सिलेंडर, एक इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा, विद्युत मोटर, नगदी व ऑटो को जब्त करते हुए आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT