जबलपुर. गोहलपुर पुलिस ने रेयान स्कूल के पास पुल के ऊपर बैठकर लैपटाप से आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा खिला रहे एक आरोपी को धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी के पास से लैपटाप व मोबाईल व सट्टे का हिसाब-किताब बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की.
गोहलपुर टीआई प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रेयान स्कूल के समीप स्थित पुल पर दबिश दी गई. जहां से पंकज धुर्वे उम्र 35 वर्ष निवासी त्रिमूर्तिनगर गोहलपुर को पकड़ा गया. जिसके पास से मिले लैपटाप में एलटी 777 एप पर आरसीबी एवं दिल्ली केपिटल के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच में टीम की हारजीत पर रूपये पैसों का दांव लगवाकर सट्टा खिलाया जा रहा था.
आरोपी एवं अन्य यूजर आईडियों से सट्टा खेला जा रहा था. आरोपी ने उक्त आईडियों के धारकों को सट्टा खिलवाना स्वीकार किया. एप पर आईडी धारकों की आईडी एवं प्वाइंटस तथा पैसों का लेखा जोखा था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक एसर कम्पनी का लेपटाप एवं सेमसंग कम्पनी का मोबाइल जप्त करते हुये आरोपी कि विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की.