जबलपुर. लार्डगंज पुलिस को देखकर बीती रात नशीले इंजेक्शन कारोबार करने वाला आरोपी भागने लगा और अनियंत्रित होकर वाहन सहित नाले में जा गिरा, जो कि अपने वाहन को नाले में ही छोड़कर भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने आरोपी के वाहन से 22 नग नशीले इंजेक्शन व जुपिटर वाहन जप्त करते हुए उसके खिलाफ मप्र ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है.
पुलिस ने बताया कि बीती रात रात्रि भ्रमण के दौरान आगा चौक सुलभ काम्पलैक्स के पास बल्देवबाग चौक की ओर से जुपिटर वाहन क्रमांक एमपी 20 एसयू-4933 का चालक पुलिस को देखकर वाहन मोड़कर भागने लगा, जो कि अनियंत्रित होकर नाली में जा गिरा और वाहन छोड़कर भाग खड़ा हुआ.
गर्भवती महिलाओं को ब्लैक लिस्टेड इंजेक्शन लगाने का आरोप
पुलिस ने उक्त वाहन की डिग्गी से मिली थैली से 11 नग एविल फेनिरामाईन मैलेट इंजैक्शन एवं 11 नग एम्पुल बुप्रेनोरफिन के बरामद किये. पुलिस ने मामले में मप्र ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है.