जिले में अवैध कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक, डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देश पर नरसिंहपुर पुलिस लगातार सख्त कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में थाना गोटेगांव पुलिस द्वारा जुआ एवं सट्टा के कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।
थाना गोटेगांव पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 7 व्यक्तियों को रंगे हाथों पकड़ा गया :
• आरोपी: दुर्गेश यादव, हेमराज छिरा, आनंद राजपूत, गुड्डू दुबे, सुशील परसवार, आकाश चडार, मतीन खान।
• जप्ती: 52 ताश पत्ते, 14900 रूपये नगद, 5 मोबाईल एवं दो मोटरसाईकिल जप्त।
• बैधानिक कार्यवाही: सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 पब्लिक गेम्बलिंग (मध्यप्रदेश) एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
सट्टा पट्टी काटते एक व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ा गया :
• आरोपी: नीरज पटेल निवासी गोटेगांव।
• जप्ती: सट्टा पट्टी, 7600 रूपये नगद जप्त।
• बैधानिक कार्यवाही: धारा 4 ए पब्लिक गेम्बलिंग (मध्यप्रदेश) एक्ट एवं धारा 49 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
निर्माण कार्यो के बिलों का भुगतान न होने से ग्रामीण ने कलेक्ट्रेट की चौखट पर दिया धरना
थाना गोटेगांव पुलिस की गिरफ्त में 7 जुआड़ी, 52 ताश पत्ते, 14900 रूपये नगद जप्त।
जुआड़ियों से 5 मोबाईल एवं दो मोटरसाईकिल भी जप्त।
सट्टा पट्टी काटते एक आरोपी पकड़या, 7600 रूपये नगद एवं सट्टा पट्टी जप्त।