जबलपुर,देशबन्धु. कोतवाली पुलिस ने बीती रात पारसनाथ गेस्ट हाउस गोपाल सदन के पास बगैर अनुमति तेज आवाज में डीजे साउंड बजाने पर कार्यवाही की है। पुलिस ने मामले में
डीजे मालिक रितिक राव निवासी गोपाल सदन श्रीनाथ मंदिर के पास उपरैनगंज कोतवाली द्वारा जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के आदेश के उल्लंघन करना पाये जाने दो साउंड बॉक्स जब्त करते हुए मप्र कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की।