जबलपुर. पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के मार्गदर्शन में विगत 7 दिनों में जबलपुर पुलिस द्वारा अमानक नंबर वाले 4664 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुये 23 लाख 32 हजार रुपये समन शुल्क वसूला गया।
प्राय देखा गया है कि, अपराधियों द्वारा बिना नम्बर व आडे तिरछे अमानक नम्बर के वाहन का उपयोग कर वारदात की जाती है इसके साथ ही कई लोग वाहनों में जानबूझ कर, शौकिया तौर पर नम्बर नहीं डलवाते है जिसे दृष्टीगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक जबलपुर संपत उपाध्याय द्वारा समस्त थाना प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारियों को विशेष अभियान के तहत बिना नम्बर व आडे-तिरछे अमानक नम्बर वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के आदेशित किया गया ।
जिस पर शहर से लेकर ग्रामीण अंचल में कार्रवाई हुई।