रीवा,देशबन्धु. विन्ध्य क्षेत्र के वरिष्ठ अधिवक्ता दादा घनश्याम सिंह के पोते अधिवक्ता पार्थ सिंह ने बीती देर रात रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली इस दौरान अधिवक्ता की घटना स्थल पर ही मौत हो गई हालांकि उन्हें तत्काल परिजनों द्वारा अस्पताल लाया गया था जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है घटन शहर के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बोदाबाग हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के समीप की है।

तत्संबंध में हासिल जानकारी के अनुसार विंध्य क्षेत्र के वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम सिंह के नाती पार्थ सिंह ने बीती रात्रि तकरीबन 12 बजे अपने निज निवास में रिवाल्वर से सर पर गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली घटना के पीछे का कारण क्या है अभी तो यह स्पष्ट नहीं हो पाया है गोली चलने की आवाज सुन कर परिजन मौके पर पहुंचे और तत्काल उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के दौरान उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया इधर घटना की जानकारी मिलते ही अमहिया थाना प्रभारी शिव अग्रवाल विश्वविद्यालय थाना प्रभारी हितेंद्रनाथ शर्मा पुलिस बल के साथ है अस्पताल पहुंच गए जिसके बाद शव को मचुर्री में रखा कर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है पार्थ सिंह ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया अब तक इसके कारण सामने नहीं आ सके हैं।