काबुल. अफगानिस्तान में भूकंप के झटकों का सिलसिला लगातार जारी है. बीते रविवार को 6.2 की तीव्रता वाले विनाशकारी भूकंप के बाद, शुक्रवार को एक बार फिर से तीन बार धरती हिली. इन झटकों ने देश में पहले से ही मची तबाही को और बढ़ा दिया है. रविवार के भूकंप में अब तक 2,200 से ज़्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
शुक्रवार को आए भूकंप
शुक्रवार सुबह अफगानिस्तान में एक के बाद एक तीन भूकंप के झटके महसूस किए गए:
पहला झटका: सुबह 3:16 बजे आया, जिसकी तीव्रता 4.9 मापी गई और यह 120 किमी की गहराई पर था.
दूसरा झटका: सुबह 7:00 बजे महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 5.2 थी.
तीसरा झटका: सुबह 7:46 बजे आया, जिसकी तीव्रता 4.6 दर्ज की गई.
ये लगातार झटके देश की पहले से ही नाजुक स्थिति को और भी खराब कर रहे हैं. बचाव और राहत कार्य में भी इससे बाधा आ रही है.