अहमदाबाद. गुजरात के अहमदाबाद में स्थित चंडोला तालाब के किनारे अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है. नगर निगम और प्रशासन ने मिलकर इस अभियान का दूसरा चरण शुरू किया, जिसके तहत 50 बुलडोजर, नगर निगम की 50 टीमें और 3,000 से अधिक पुलिसकर्मी जुटे हुए हैं. यह कार्रवाई लगभग 8,000 अवैध ढांचों को ध्वस्त करने के लिए की जा रही है, जिनमें अस्थायी घर, झुग्गियाँ, दुकाने और अन्य अवैध निर्माण शामिल हैं.
सुरक्षा बलों और अधिकारियों की पूरी तैनाती
चंडोला तालाब के आस-पास के इलाकों में तीन दिन तक चलने वाले इस विशेष अभियान में सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. 3,000 पुलिसकर्मियों के साथ-साथ नगर निगम और प्रशासन के अधिकारी भी इलाके में मौजूद हैं. यह कदम सुरक्षा की दृष्टि से उठाया गया है, क्योंकि अवैध निर्माणों को हटाने के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रत्याशित घटनाओं से बचने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है.
पुलिस कमिश्नर जी.एस. मलिक ने बताया कि इनमें पिछले महीने पकड़े गए 250 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों में से 207 लोग रहते थे और वे गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल थे. 2009 में भी इसी इलाके में पहले डिमोलिशन का प्रयास किया गया था.
स्थानीय निवासियों ने पहले चरण के दौरान हाईकोर्ट में अवैध निर्माण रोकने की मांग की थी, लेकिन अदालत ने सभी निर्माण अवैध मानते हुए डिमोलिशन जारी रखने का आदेश दिया था. अब प्रशासन शेष निर्माण हटाकर चंडोला तालाब की जमीन पुनः अतिक्रमण मुक्त करेगा.