अहमदाबाद. अहमदाबाद प्लेन क्रैश एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर लगातार दिल दहला देने वाले अपडेट सामने आ रहे हैं. AI171 फ्लाइट, जो लंदन के लिए रवाना हुई थी, हादसे का शिकार हो गई.
डीएनए से 31 शवों की हुई पहचान, 12 सौंपे गए परिजनों को
अहमदाबाद सिविल अस्पताल के अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रजनीश पटेल ने बताया कि अब तक 31 शवों के डीएनए का मिलान हो चुका है, जिनमें से 12 शवों को उनके परिजनों को सौंपा जा चुका है. बाकी शवों की पहचान की प्रक्रिया जारी है, जिनमें कई बुरी तरह जल चुके हैं और डीएनए मिलान में समय लग रहा है.
विजय रूपाणी के शव की पहचान की प्रक्रिया जारी
हादसे में कथित रूप से मारे गए पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के शव की पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है. उनकी पहचान की प्रक्रिया डीएनए जांच के माध्यम से की जा रही है. राज्य सरकार ने इस विषय में स्पष्ट जानकारी आने तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
ड्रीमलाइनर विमानों की जांच तेज
नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने हादसे के बाद एयर इंडिया के बोइंग 787-8 और 787-9 ड्रीमलाइनर विमानों की गहन जांच के निर्देश दिए हैं. एयर इंडिया ने बताया कि उसके 33 ड्रीमलाइनर विमानों में से 9 की जांच पूरी हो चुकी है और बाकी 24 विमानों की जांच DGCA की तय समयसीमा के भीतर की जाएगी.
मध्य प्रदेश: शिवपुरी में 13 साल की उत्सवी सीवर में गिरी, मिला शव
लॉरेंस डैनियल क्रिश्चियन भी थे मृतकों में शामिल
इस हादसे में मारे गए लोगों में लॉरेंस डैनियल क्रिश्चियन भी शामिल थे, जो पिछले डेढ़ साल से लंदन में अपनी पत्नी के साथ रह रहे थे. वह अपने पिता के निधन के चलते छुट्टी पर अहमदाबाद आए थे और हादसे के दिन ही लंदन लौट रहे थे. उनकी मां रवीना डैनियल क्रिश्चियन ने बताया कि परिवार इस दुर्घटना से पूरी तरह टूट चुका है.
सरकार का राहत व मुआवजा अभियान
राज्य और केंद्र सरकार की ओर से मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रत्येक मृतक के परिजन को 10 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है. साथ ही दुर्घटना की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है.