अलीगढ़. नेशनल हाईवे-91 पर आज सुबह अकराबाद थाना क्षेत्र के नानऊ पुल के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ. कार और मिनी बस की आमने-सामने जोरदार टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जिनमें दो मासूम बच्चे, एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों वाहनों के ईंधन टैंक फट गए और आग ने तुरंत गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के समय कार सवार परिवार मंदिर दर्शन कर लौट रहा था. मृतकों की पहचान पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी क्योंकि शव पूरी तरह जल चुके हैं. स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए बचाव कार्य शुरू किया और एक घायल को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और उसे आगरा रेफर किया जा सकता है.
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं. आग पर काबू पाने में करीब 40 मिनट का समय लगा. एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने कहा कि हादसे की जांच की जा रही है—स्पीड, लापरवाही या तकनीकी खराबी को लेकर. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.
प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की सरकारी सहायता देने का ऐलान किया है. साथ ही, हाईवे पर स्पीड लिमिट और सेफ्टी चेकिंग को सख्त करने की बात कही गई है.
भारत अहम साझेदार’, न्यूयॉर्क में जयशंकर से मिले अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो
वहीं, एक अन्य हादसा उन्नाव के बांगरमऊ थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ. ट्रक के पहिए की मरम्मत कर रहे चालक और परिचालक को तेज रफ्तार ट्रेलर ने कुचल दिया. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें ट्रेलर चालक भी शामिल है.