जबलपुर. शराब के नशे में पहुंचे युवक ने अकेले रहने वाली बुआ दादी के घर पहुंचकर पांच सौ रूपये मांगे. बुआ दादा रिश्ते के नाती को दो सौ रूपये दे रही थी. जिससे नाराज होकर युवक ने गला दबाकर वृध्दा की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उसका गला हसिये से काट दिया. पुलिस ने अंधी हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी नाती को गिरफ्तार कर लिया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिहोरा थानान्तर्गत ग्राम पौड़ी निवासी बुट्टन बाई कोल उम्र 57 वर्ष घर में अकेले रहती थी. महिला के पति की मौत हो गयी थी तथा बेटा ईट-भट्टे में रहकर काम करता था. महिला का गला धारदार हथियार से काटकर उसकी हत्या की गयी थी. महिला मजदूरी का कार्य कर भारण-पोषण करती थी. महिला की परिचित रोजाना की तरफ एक मार्च को उसे लेने घर पहुंची थी. उसने देखा की घर के अंदर महिला की रक्तरंजित लाष पड़ी हुई है. पुलिस ने सूचना मिलने पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया था.
विवेदना के दौरान पुलिस को संतोष कोल पिता श्रवण कुमार उर्फ बसोरी कोल उम्र 27 साल निवासी ग्राम दोहतरा थाना मझौली के खिलाफ साक्ष्य मिले थे. जिसके आधार पर पुलिस ने संदेही को पूछताछ के लिए अभिरक्षा में लिया. युवक ने पूछताछ के दौरान रिश्ते में उसकी बुआ दादी लगने वाली वृध्दा की हत्या करना स्वीकार कर लिया.
उसने बताया कि वह शराब के नशे में 28 फरवरी की रात बुआ दादी के घर गया था. वह बुआ दादी से पांच सौ रूपये मांग रहा था और वह दौ सौ रूपये दे रही थी. आवेश में आकर उसने बुआ दादी का गला दबा दिया. बुआ दादी के गिरने पर उसने हसिये से उसका गला काट दिया. इसके बाद बुआ दादी के पास रखे 12 सौ रूपये लेकर भाग गया. युवक ने उक्त रूपये शराब पीने व मोटर साइकिल में पेट्रोल भरवाने में खर्च कर दिये. पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.