अलीगढ़. दिल्ली-कानपुर हाईवे पर रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह से ज्यादा लोग घायल हो गए. हादसा अलीगढ़ के थाना गांधीपार्क क्षेत्र स्थित गांव भुकरावली के पास हुआ, जब बकरी और भेड़ लेकर दिल्ली जा रही एक कैंटर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई.
मिली जानकारी के अनुसार एटा जिले के मारहरा कस्बे से दस लोग दो कैंटरों में बकरी और भेड़ लेकर दिल्ली बेचने जा रहे थे. सुबह करीब 3:30 बजे जब दोनों कैंटर दिल्ली की ओर बढ़ रहे थे, तभी एक कैंटर हाईवे पर गांव भुकरावली के पास अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई.
कैंटर की छत पर बैठे छह लोग हादसे के बाद सड़क पर गिर गए, जिसमें 65 वर्षीय हजारीलाल पुत्र प्रेम सिंह, उनका बेटा 32 वर्षीय अमर सिंह, 30 वर्षीय विमल की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य तीन घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल और जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
एक और टक्कर, एक और मौत:
इस हादसे की जानकारी मिलने पर उनके चार साथी ट्रैक्टर-ट्रॉली से घटनास्थल की ओर रवाना हुए, क्योंकि उनकी दूसरी कैंटर गाड़ी की सीएनजी खत्म हो गई थी. रास्ते में भांकरी के पास एक तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी. इस टक्कर में एक युवक की मृत्यु हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
मृतकों की पहचान:
हजारीलाल (65), पुत्र प्रेम सिंह – निवासी मारहरा, एटा
अमर सिंह (32), पुत्र हजारीलाल – निवासी मारहरा, एटा
विमल (30) – निवासी मारहरा, एटा
एक अन्य युवक – पहचान शेष
घायलों का इलाज जारी:
घायलों को तुरंत जिला अस्पताल और जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ. ट्रैफिक को सामान्य करने और शवों को हटाने में काफी समय लगा.