नई दिल्ली. नेपाल में चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों और अस्थिरता का असर हवाई सेवाओं पर भी दिखाई देने लगा है. मंगलवार को एयर इंडिया, इंडिगो और नेपाल एयरलाइंस ने दिल्ली-काठमांडू मार्ग पर अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं. नेपाल की राजधानी काठमांडू का त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, जिसकी वजह से यह फैसला लिया गया है.
क्यों रद्द हुई उड़ानें?
काठमांडू हवाई अड्डे के पास धुएं की वजह से एक एयर इंडिया की फ्लाइट को लैंडिंग से पहले ही दिल्ली वापस लौटना पड़ा, जिसके बाद सुरक्षा कारणों से एयरलाइंस ने सभी उड़ानें रद्द करने का फैसला लिया.
एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि दिल्ली-काठमांडू-दिल्ली मार्ग पर आज चलने वाली उड़ानें AI 2231/2232, AI 2219/2220, AI 217/218, और AI 211/212 रद्द की जा रही हैं. कंपनी ने प्रभावित यात्रियों के लिए रिफंड और रीबुकिंग की सुविधा देने की बात कही है. इस अचानक फैसले से कई यात्री हवाई अड्डे पर फंस गए हैं.
नेपाल में तनावपूर्ण माहौल
नेपाल में हाल ही में लगाए गए सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया है. स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा. इन विरोध प्रदर्शनों के कारण न केवल काठमांडू बल्कि कई अन्य क्षेत्रों में भी जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
हवाई सेवा विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक नेपाल में हालात सामान्य नहीं हो जाते, तब तक हवाई सेवाओं पर इसका असर बना रहेगा. एयरलाइंस कंपनियां स्थिति पर करीब से नजर रख रही हैं और यात्रियों से धैर्य रखने की अपील कर रही हैं.