जबलपुर. अखिल रेल हिंदी प्रतियोगिताओं के प्रथम दौर के आयोजन के क्रम में 11 जून को रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय, जबलपुर के सेठ गोविंद दास हिंदी पुस्तकालय एवं वाचनालय में सुबह 11 बजे से प्रश्न पत्र के माध्यम से हिंदी टिप्पण एवं आलेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मंडल कार्यालय सहित फील्ड स्टॉफ के 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
तदुपरांत दोपहर 12.30 बजे से “वैश्विक विषमताओं के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था”, विषय पर हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मंडल कार्यालय सहित फील्ड स्टॉफ के 21 कर्मचारियों ने भाग लिया।
इसके बाद दोपहर बाद 15.30 बजे से श्री डी.के.शुक्ला राजभाषा अधिकारी एवं सहायक कार्मिक अधिकारी (यांत्रिक)की अध्यक्षता में ” आतंकवाद के संदर्भ में भारत की वैश्विक आउटरीच कूटनीति”, विषय पर हिंदी वाक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें मूल्यांकन कर्ता (जज) के रूप में श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक एवं श्री राजेश कुमार कोरी, सहायक मंडल वित्त प्रबंधक ने प्रतियोगिता में मंडल कार्यालय सहित फील्ड कार्यालयों से शामिल हुए 14 प्रतिभागियों के वक्तव्यों का मूल्यांकन किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अनुवादक किशोर कुमार साहू ने किया।
एयर इंडिया विमान हादसा: विजय रुपाणी भी थे सवार, अहमदाबाद में टेक-ऑफ के दौरान बड़ा हादसा
वाक प्रतियोगिता में कार्यक्रम अध्यक्ष व राजभाषा अधिकारी श्री डी.के.शुक्ला ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में मूल्यांकन कर्ताओँ सहित उपस्थित 14 प्रतिभागी वक्ताओं का तथा उपस्थित श्रोताओं का कार्यक्रम में स्वागत करते हुए प्रतिभागियों के वक्तव्य की समय सीमा व अन्य नियमों की जानकारी दी। सभी वक्ताओं ने सम्बन्धित विषय पर निर्धारित समयावधि में बहुत अच्छी तरह से अपने वक्तव्य दिए।
जिनके मूल्यांकन कर्ताओँ द्वारा मूल्यांकन पश्चात कार्मिक विभाग मंडल कार्यालय के कार्यालय अधीक्षक श्री मयंक द्विवेदी- प्रथम, कैरिज एवं वैगन, नई कटनी जंक्शन से प्रवर लिपिक श्री ऐश्वर्य जायसवाल -द्वितीय तथा वाणिज्य विभाग में व.वाणिज्य लिपिक सह टिकट संग्राहक श्री आकाश अग्रवाल- तृतीय स्थान पर रहे।
मूल्यांकन कर्ता श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में आतंकवाद के संदर्भ में भारत की वैश्विक आउटरीच कूटनीति पर अपने सारगर्भित विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी प्रतिभागियों ने उक्त विषय पर अपने वक्तव्य बहुत अच्छी तरह से व्यक्त किए। मूल्यांकन प्रक्रिया में कड़ी टक्कर रही।
उन्होंने राजभाषा विभाग द्वारा राजभाषा हिंदी के प्रयोग प्रसार को बढ़ाने के लिए किए जाने वाले कार्य व आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कर्मचारियों की उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त की।
मूल्यांकन कर्ता श्री राजेश कुमार कोरी, सहायक मंडल वित्त प्रबंधक ने अपने उदबोधन में सम्बंधित विषय पर विचार व्यक्त करने के साथ ही सभी को अपना अधिकाधिक कार्यालयीन कार्य राजभाषा में करने हेतु प्रेरित किया।
संचालक श्री किशोर कुमार साहू, वरिष्ठ अनुवादक ने बताया कि गृह मंत्रालय (राजभाषा विभाग) द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम में कार्यालयीन कार्य हिंदी में किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सभी राजभाषा नियमों का पालन करें तथा न केवल अपना कार्यालयीन कार्य राजभाषा में करें बल्कि इस हेतु अपने साथियों को भी प्रेरित करें।
वरिष्ठ अनुवादक श्री नवीन कुमार ने बताया कि मूल्यांकन कर्ता श्री राजेश कुमार कोरी इसी माह में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। राजभाषा विभाग द्वारा उनके भावी सुखमय सेवानिवृत्त जीवन की कामना की गई।
जनसंपर्क अधिकारी पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर मंडल