थांदला,झाबुआ. झाबुआ-अलीराजपुर जिले के पंचाल समाज का विशाल और ऐतिहासिक आयोजन थांदला में रविवार को संपन्न हुआ। श्री विश्वकर्मा पंचाल विकास सेवा समिति के तत्वाधान में पहला युवक-युवती परिचय सम्मेलन ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ। जिसमें मप्र, गुजरात, राजस्थान तीनों राज्यों के हजारों लोगों ने सहभागिता की। परिचय सम्मेलन में 200 से अधिक युवाओं ने अपने जीवन साथी की तलाश की। कार्यक्रम में तृतीय प्रतिभा सम्मेेलन में 150 से अधिक प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करने का कार्य किया।
कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना और सरस्वती पूजन से हुई। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाजसेवी हेमा मंजीता पंचाल (आष्टा), समिति के जिलाध्यक्ष जगदीश पंचाल, कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष सुरेश पंचाल, प्रगति मंडल दाहोद के अध्यक्ष राजेंद्र पंचाल, मईड़ चौखड़ा अध्यक्ष प्रदीप पांचाल, समाजसेवी मदनलाल पंचाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथियों ने पंचाल समाज के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन को समाज की प्रगति के लिए आवश्यक बताया। अतिथियों ने कहा कि
वर्तमान परिप्रेक्ष्य में शादी समारोह में आ रही बाधाओं को देखते हुए इस तरह के कार्यक्रम युवाओं के भविष्य और उनके वैवाहिक समस्याओं में आ रही बाधाओं को दूर करेंगे।
समिति के जेपी पंचाल, हरिश पंचाल व मुकेश पंचाल ने बताया कि यह आयोजन पंचाल समाज की त्रिवेणी कार्यक्रम के रूप में याद किया जाएगा। जहां एक तरफ युवक-युवती परिचय सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ। तो वहीं 8वीं से 12वीं तक के करीब 150 से अधिक प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इसके अतिरिक्त शासकीय सेवाओं, खेलकूद, सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी विशेष रूप से सम्मानित कर उनके कामों को सराहा गया।
सामाजिक जनगणना की पुस्तक का हुआ विमोचन
समिति के प्रकाश पंचाल, प्रवीण पंचाल, परमानंद पंचाल, दुर्गेश पंचाल आदि ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सामाजिक जनगणना की घोषणा के बाद झाबुआ और आलीराजपुर जिलों में निवासरत समाजजनों के गांव, परिवार अनुसार सामाजिक जनगणना की गई थी। करीब 70 से अधिक गांव-कस्बों के हजारों लोगों के डेटा का संग्रहण कर उसका पुस्तक के रूप में प्रकाशन किया गया है। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने इस पुस्तक का विमोचन कर इसे सामाजिक दस्तावेज के रूप में शामिल कर समाजजनों को सौंपा गया।
कार्यक्रम में समाज के भामाशाहों का सम्मान भी किया गया
थांदला के इस कार्यक्रम में थांदला सहित मेघनगर, भगोर, कल्याणपुरा, काकनवानी, झाबुआ के युवाओं ने भरपूर सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। श्री विश्वकर्मा पंचाल सेवा समिति और पंचाल समाज थांदला के सभी लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में शामिल सभी लोगों का आभार माना।